मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साउथ इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। केजीएफ: चैप्टर 1 फेम दिग्गज कन्नड़ अभिनेता कृष्णा जी राव का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। 70 वर्षीय अभिनेता पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। कथित तौर पर अभिनेता को उम्र संबंधित बीमारी के कारण बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्णा जी राव ने यश स्टारर फिल्म केजीएफ में अहम रोल अदा किया था। फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया था। केजीएफ फिल्म लवर्स ने उन्हें जरूर नोटिस किया होगा क्योंकि कृष्णा जी राव ने वही किरदार निभाया था, जिसकी वजह से रॉकी की पहचान होती है। केजीएफ: चैप्टर 1 में वो बूढ़ा व्यक्ति जिसकी वजह से यश यानी रॉकी भाई के अंदर छिपा इंसान जन्म लेता है, उन्होंने वो किरदार निभाया था।
ಕೆಜಿಎಫ್ ಅಭಿಮಾನಿಗಳಿಂದ ತಾತ ಎಂದೇ ಕರೆಯಲ್ಪಡುತ್ತಿದ್ದ ಕೃಷ್ಣ ಜಿ ರಾವ್ ಅವರ ನಿಧನಕ್ಕೆ ಹೊಂಬಾಳೆ ಚಿತ್ರ ತಂಡದ ಸಂತಾಪಗಳು. ಓಂ ಶಾಂತಿ. pic.twitter.com/wOBfgZWBpy
— Hombale Films (@hombalefilms) December 7, 2022
Image Source: Twitter @hombalefilms
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #KGF #KGFChapter1 #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें