‘बिग बॉस 16’ जब से खत्म हुआ है रियलिटी शोज के दीवानों को बेसब्री से ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शुरुआत का इंतजार है। रोहित शेट्टी का ये स्टंट पर आधारित शो काफी सालों से लोकप्रिय है। सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि सेलेब्रिटीज को भी शो का बेसब्री से इंतजार होता है। अब तक शो के सभी कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा तो नहीं किया गया है लेकिन कुछ नामों पर ऑफिशियल मोहर लग चुकी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से एक हैं ‘बिग बॉस 16’ फेम शिव ठाकरे, जिन्होंने शो में एंट्री लेने से पहले गुरुवार सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन किए। इस शो में जाने को लेकर जब शिव से सवाल पूछा गया तो वह बोले,”बप्पा के पास आया हूं कि सब ठीक हो जाए। जो भी होगा अच्छा ही होगा सब ठीक होगा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे अब रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आने वाले हैं। शो की शुरुआत से पहले शिव ठाकरे ‘गणपति बप्पा’ का आशिर्वाद लेने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं। यहां दर्शन के बाद शिव ने प्रशाद भी बांटा है। अब एक्टर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें