भोपाल: खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं का आगाज तात्या टोपे नगर स्टेडियम में आज शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। तात्या टोपे स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मीडिया की माने तो, कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वर्चुअलीसे जुड़ेंगे। खेलो एमपी यूथ गेम्स की भव्य तैयारी की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में खेल महाकुंभ का शुभांरभ किया जा रहा है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसका आयोजन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी, कटनी और रीवा में 01 से 05 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा। खेलो एमपी यूथ गेम्स में 24 प्रकार की खेल प्रतियोगिता को शामिल किया गया है। एमपी यूथ गेम्स में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बेडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, खो-खो, कबड्डी, मलखम्ब, शूटिंग, वेटलिफ्टिंग, तैराकी, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, ताईक्वांडो, व्हालीबॉल, क्याकिंग-केनोइंग, रोइंग, फेंसिंग, तीरंदाजी, शतरंज और टेनिस जैसे खेलों को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन मे प्रख्यात पार्श्व गायिका शिल्पा राव और वॉयस ऑफ इंडिया के विनर पवनदीप राजन अपनी प्रस्तुति देंकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें