साउथ कोरियाई कार कंपनी Kia मोटर्स की ओर से एक बार फिर प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन ईवी6 के लिए बुकिंग को शुरू किया जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किआ की ओर से ईवी6 के लिए कब से बुकिंग शुरू होगी और किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकेगा। किआ मोटर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी 15 अप्रैल 2023 से प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन ईवी6 के लिए बुकिंग शुरू करेगी। लंबे समय तक ग्लोबल चेन सप्लाई के प्रभावित रहने के बाद एक बार फिर इसके लिए बुकिंग शुरू हो रही है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, किआ इंडिया ने ऐलान किया है कि बहुत जल्द दुनियाभर में 2023 किआ EV6 की बुकिंग शुरू करने जा रही है। कंपनी ने पिछले साल जून 2022 में 432 यूनिट्स भारत में सेल किए हैं, जिससे यह घरेलु बाजार में सबसे ज़्यादा बिकने वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बन गई। ईवी6 को 2 वेरिएंट्स- जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 60.95 लाख रुपए और 65.95 लाख रुपए है। हालांकि कंपनी ने जनवरी में इसकी कीमतों में 1 लाख रुपए की बढ़ोतरी की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें