इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच आज ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया की माने तो, केकेआर का अभी तक इस सीजन में मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है और 2 में उनको हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर अभी प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम को लेकर बात की जाए तो उनके लिए ये सीजन अब तक उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है, जिसमें उन्होंने 8 में से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल की है और टीम प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का 32 बार आमना-सामना हुआ है। कोलकाता को 21 मैचों में जीत मिली है जबकि पंजाब के सिर सिर्फ 11 बार जीत का ताज सजा है। ऐसे में साफ है कि कोलकाता का पंजाब के खिलाफ पलड़ा भारी है। इस सीजन ईडन गार्डन्स पर अब तक चार मैच खेले गए हैं। इनमें तीन बार मेजबान टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है। एक मैच राजस्थान ने जीता था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें