मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में एक हफ्ते बाद खुशियां दोगुनी हो गईं। यहां 10 मार्च को मादा चीता गामिनी ने पांच नहीं, छह शावकों को जन्म दिया था। वन विभाग की टीम को छठवां शवक सोमवार को नजर आया है।
जानकारी के लिए बता दे, दरअसल, 10 मार्च को मादा चीता गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया था, लेकिन घास होने के कारण एक शावक नजर नहीं आया था। सोमवार को निगरानी के दौरान टीम ने छह शावकों को देखा तो इसकी जानकारी लगी। अब कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या 27 हो गई है, इनमें 14 शावक हैं।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, दरअसल, 10 मार्च को मादा चीता गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया था, लेकिन घास होने के कारण एक शावक नजर नहीं आया था। सोमवार को निगरानी के दौरान टीम ने छह शावकों को देखा तो इसकी जानकारी लगी। अब कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या 27 हो गई है, इनमें 14 शावक हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से लाई गई दूसरी खेप में 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था। जहां 12 चीतों में से एक मादा चीता गामिनी भी थी। 12 चीतों को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया था। नर चीते पवन की तरह मादा चीता गामिनी भी कूनो की सीमा से बाहर चली जाती थी और कूनो नेशनल पार्क की टीमों के प्रयास से लौट आती थी। बता दें कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में शावकों सहित चीतों की कुल संख्या 26 है। कूनो नेशनल पार्क में अब चीतों की संख्या 26 है, जिसमें 13 शावक और 13 वयस्क चीते शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें