Lamborghini आज पेश करेगी अपनी Urus S कार

0
133

लग्जरी स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी भारत में आज अपनी एक नई कार को पेश करने वाली है, जोकि कंपनी के पोर्टफोलियो में नया वेरिएंट होगा। मीडिया की माने तो, जिसमें पहले की तुलना में काफी नए और शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस नयी लग्जरी कार का मुकाबला फेरारी, बेंटले, एस्टन मार्टिन जैसी कंपनियों की कारों से होगा। ये यूरस परफॉर्मेंट के मुकाबले ज्यादा दमदार दिखती है। इसके फ्रंट बम्पर में बदलाव देखने को मिलेगा, साथ ही इसमें एक नया कार्बन फाइबर-पेंटेड बोनट दिया गया है, जिसमें मैट ब्लैक एयर वेंट्स देखने में काफी आकर्षक लगती हैं। इसके केबिन की बात करें तो, इसमें नए इंटीरियर ट्रिम्स और कलर विकल्प दिए गए हैं। नयी 2023 यूरस एस में कार्बन फाइबर रूफ भी उपलब्ध है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय बाजार में अपनी एक नई शानदार कार को पेश करने वाली है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में नए यूरस एस वेरिएंट को पेश करेगी। नई उरुस एस कंपनी के लाइन-अप में मानक उरुस की जगह लेगी। इस कार में आपको पहले से काफी नए और दमदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।  2023 लेम्बोर्गिनी यूरस एस दिखने में यूरस परफॉर्मेंट की तुलना में अधिक दमदार है। बदलावों में कम ग्रिप टायर और कार्बन फाइबर के साथ एक नया पहिये का डिजाइन शामिल है। फ्रंट बम्पर में एक रिडिजाइन देखने को मिलेगा। जबकि एक नया कार्बन फाइबर-पेंटेड बोनट है जिसमें मैट ब्लैक एयर वेंट्स हैं। अपडेट के हिस्से के रूप में केबिन में नए इंटीरियर ट्रिम्स और कलर ऑप्शन दिए गए हैं। कुल मिलाकर, लेम्बोर्गिनी ने 2023 यूरस एस में कलर ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए ट्रिम्स, पहियों, स्टाइल पैकेज में बढ़ोतरी की है। लेम्बोर्गिनी यूरस एस एक ऑप्शन कार्बन फाइबर रूफ के साथ आती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here