स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज पुण्यतिथि है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 6 फरवरी 2022 को आज के ही दिन लता मंगेशकर पूरी दुनिया के संगीत प्रेमियों को छोड़कर चली गई। लेकिन, उनके गाए गीत जब तक चांद और सूरज रहेंगे, हमारे कानों में उनकी मधुर आवाज के साथ खनकते रहेंगे। लता मंगेशकर ने अपने करियर में छोटे बड़े से लेकर हर संगीतकार के लिए गीत गाए। वह सबको समान सम्मान देती थीं और नए संगीतकारों की बातें व उनके सुझावों को गौर से सुनती थीं।
मिली जानकारी के अनुसार, संगीतकार जोड़ी कल्याणजी-आनंदजी उन प्रमुख संगीतकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर के अधिकतर समय लता मंगेशकर के साथ काम किया। कल्याण जी आनंद जी जोड़ी के संगीतकार आनंद जी भाई कहते हैं, ‘मुझे याद है हमें फिल्म ‘कोरा कागज’ के लिए एक गाना रिकॉर्ड करना था। लता जी अस्वस्थ थीं, उन्हें तेज बुखार था और फिल्म ‘कोरा कागज’ की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म के लिए गाने की जरूरत थी। हमने लता जी से मदद करने का अनुरोध किया। वह आई और एक घंटे के अंदर ‘रूठे रूठे पिया’ गा कर चली गई। इस गाने के लिए लता जी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।’ लता मंगेशकर ने अपने करियर में करीब 50 हजार से ज्यादा गाने गाएं। ऐसा कोई सम्मान नहीं है, जो उन्हें न मिला हो। उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्होंने 3 नेशनल अवाॅर्ड और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते।
लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा “माँ सरस्वती की अनन्य साधिका, अपने स्वरों से विश्व को अभिभूत करने वाली स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! अपनी संगीत साधना से उन्होंने कला जगत को एक नई पहचान दिलाई। उनके सुर संपूर्ण देश को एक सूत्र में पिरोने के माध्यम बने हैं।”
माँ सरस्वती की अनन्य साधिका, अपने स्वरों से विश्व को अभिभूत करने वाली स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
अपनी संगीत साधना से उन्होंने कला जगत को एक नई पहचान दिलाई। उनके सुर संपूर्ण देश को एक सूत्र में पिरोने के माध्यम बने हैं। pic.twitter.com/N68xiE4l2x
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 6, 2024
वहीं मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने लिखा “दिव्यता एवं मधुरता का पर्याय, स्वर साम्राज्ञी, मध्यप्रदेश का गौरव, आदरणीय स्व. लता मंगेशकर दीदी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ! आपने गीतों को केवल अपनी मीठी आवाज नहीं दी, अपितु उन्हें स्वर देकर अमर बना दिया। आपके सुरीले गीत हमारे साथ भावी पीढ़ियों के जीवन को भी मधुर संगीत की दिव्यता की अनुभूति कराते रहेंगे।”
दिव्यता एवं मधुरता का पर्याय, स्वर साम्राज्ञी, मध्यप्रदेश का गौरव, आदरणीय स्व. लता मंगेशकर दीदी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ!
आपने गीतों को केवल अपनी मीठी आवाज नहीं दी, अपितु उन्हें स्वर देकर अमर बना दिया। आपके सुरीले गीत हमारे साथ भावी पीढ़ियों के जीवन को… pic.twitter.com/3NVFqIHoEy
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 6, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें