Lava Blaze 2 5G स्‍मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्‍च

0
266

लावा ने Lava Blaze 2 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लावा ने बाजार में Lava Blaze 2 5G को आज 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। मोबाइल फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और लावा के आधिकारिक स्टोर से खरीद पाएंगे। मोबाइल फोन की पहली सेल 9 नवंबर से शुरू होगी। मीडिया की माने तो, स्मार्टफोन को कंपनी ने 4/64GB और 6/128GB वेरिएंट में लॉन्च किया है। बेस मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। Lava Blaze 2 5G को आप ब्लैक, ब्लू और ग्लास लैवेंडर कलर ऑप्शन में खरीद सकते है।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, Lava Blaze 2 5G में फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Lava Blaze 2 5G में 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन, 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट है। Blaze 2 5G ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6020 SoC से लैस है, जिसके साथ Mali G57 GPU भी है। फोन में 6GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं रैम को भी वर्चुअल रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी के जरिए 6GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की मोटाई 8.45mm और वजन 203 ग्राम है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here