इंडियन मोबाइल ब्रांड लावा ने भारतीय यूजर्स के लिए सस्ती कीमत पर एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी एंट्री अलावा Lava Blaze Curve 5G नाम से की गई है। इसमें ग्राहकों को 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज, कर्व डिस्प्ले, शानदार डिजाइन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, लावा कंपनी ने अपने कर्व स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। मोबाइल के 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत मात्र 17,999 रुपये रखी गई है। जबकि डिवाइस का 256 जीबी वैरियंट केवल 18,999 रुपये का है। डिवाइस की सेल आने वाले 11 मार्च से दोपहर 12:00 अमेजन, लावा ई स्टोर और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी।
Lava Blaze Curve 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
लावा ने अपने इस खास मोबाइल Lava Blaze Curve 5G को 6.67 इंच के कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से लैस रखा है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 800 निट्स तक ब्राइटनेस दी गई है। ब्रांड का दावा है कि यह भारत के सबसे सस्ते कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन है।
प्रोसेसर
लावा ब्रांड ने परफॉरमेंस के मामले में डिवाइस में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर की पेशकश की है। यह ऑक्टा कोर चिपसेट है जिसमें यूजर्स को शानदार 2.6GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है। कुल मिलकर यह गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन में बढ़िया एक्सपीरियंस देता है।
स्टोरेज
मेमोरी को सेव करने के लिए ब्रांड ने खास दो स्टोरेज वैरियंट की पेशकश की है। जिसमें यूजर्स को 8 जीबी तक LPPDR5 रैम +256 जीबी तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए इसमें 8जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है।
कैमरा
लावा ब्लेज़ कर्व 5G में ऑप्टिक्स के लिए रियर पैनल पर ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि आगे की तरफ, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
बैटरी
फोन को चलाने के लिए लावा की इस नई पेशकश में 5000mAh की लंबी बैटरी दी गई है जो लंबा बैकअप प्रदान करती है इसके साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
अन्य
Lava Blaze Curve 5G मोबाइल के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर, बैटरी सेवर मोड, यूट्यूब बैकग्राउंड स्ट्रीम, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसे ऑप्शन मिल रहे हैं।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिहाज से यूजर्स को डुअल सिम 5G,, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2, ओटीजी सपोर्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है, लेकिन इस मोबाइल के साथ कंपनी 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट और सहित एंड्रॉयड 14 और 15 अपडेट भी देगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें