Lava Yuva 3 स्मार्टफोन 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

0
135

Lava ने भारतीय बाजार में नया किफायती स्मार्टफोन Lava Yuva 3 लॉन्च कर दिया है। Yuva 3 में 6.5 इंच की HD+ पंच होल डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Lava Yuva 3 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये और 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,299 है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए 7 फरवरी से ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध होगा। वहीं Lava के रिटेल नेटवर्क और Lava ई-स्टोर पर 10 फरवरी, 2024 से उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन Eclipse Black, Cosmic Lavender और Galaxy White कलर्स में मिलेगा।

मीडिया की माने तो, Lava Yuva 3 में 6.5 इंच की HD+ पंच होल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720*1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में 4GB RAM दी गई है, जिसके वर्चुअल रैम के जरिए 4GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 64GB या 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Yuva 3 में UNISOC T606 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल ट्रिपल AI रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here