Lok Sabha Election: पीएम मोदी आज जारी करेंगे भाजपा का चुनावी घोषणापत्र, इन मुद्दों पर फोकस रहने की उम्मीद

0
38
Lok Sabha Election: पीएम मोदी आज जारी करेंगे भाजपा का चुनावी घोषणापत्र, इन मुद्दों पर फोकस रहने की उम्मीद
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी करेंगे। इसमें कल्याण व विकास के मुद्दों के साथ विकसित भारत का रोडमैप प्रमुखता से शामिल किए जाने की उम्मीद है। संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर की जयंती पर जारी होने वाले घोषणापत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों व गरीबों के लिए वादे मुख्य आकर्षण होंगे। एनडीए सरकार राममंदिर, अनुच्छेद-370 हटाने, तीन तलाक जैसे प्रमुख वादे पूरे कर चुकी है। अब नजरें इस पर हैं कि भाजपा के बड़े सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को घोषणापत्र में कैसे जगह दी जाती है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी। पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक सूचना में यह जानकारी दी गई है। भाजपा अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम देती रही है। इसका मसौदा तैयार करने के लिए पार्टी ने पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी। समिति ने कई बैठकों के बाद संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, घोषणापत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है। मोदी लगातार गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए अपनी सरकार की प्राथमिकता को रेखांकित करते रहे हैं। सत्तारूढ़ भाजपा अपने घोषणा पत्र में इनसे संबंधित मुद्दों को प्रमुखता दे सकती है। अगली सरकार के कार्यकाल में जनगणना और परिसीमन की कवायद होने की संभावना है। ऐसे में राजनीतिक पर्यवेक्षकों की नजर इस बात पर है कि क्या पार्टी अपने घोषणापत्र में इन मुद्दों का उल्लेख करती है या नहीं। परिसीमन को लेकर दक्षिणी राज्यों ने समय समय पर अपनी चिंता प्रकट की है।

सूत्रों ने बताया कि घोषणापत्र में पार्टी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार के प्रति अपने समर्थन को रेखांकित कर सकती है। मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता पर जोर दिया है। ऐसे में नजर इस बात पर भी होगी क्या वह इस संबंध में कोई नीतिगत उपाय करती है। समान नागरिक संहिता का मुद्दा भी घोषणापत्र में शामिल हो सकता है। भाजपा शासित कुछ राज्यों में इस विषय पर जोर दिया जा रहा है। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होने हैं। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here