पंजाब की सत्ताधारी पार्टी आप ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी। 2024 में होने वाले चुनाव की शुरूआत के लिए आम आदमी पार्टी ने पंजाब की धरती को चुना है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 13 सितंबर यानि कल पंजाब के माझा में तीन जगह लोकसभा हलकों की रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली को आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान, कई कैबिनेट मंत्री और लीडर शामिल रहेंगे।
मीडिया की माने तो, आप की ये रैली माझा में स्थित रणजीत एवेन्यू के दशहरा मैदान में आयोजित की जाएगी। इस रैली को लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही है। पार्टी के सभी विधायक अपने एरियां से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वॉलंटियर को रैली के लिए एकजुट करने में लगे हुए हैं। रैली के अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम मान 13 सितंबर को पंजाब के पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का भी उद्घाटन करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



