मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर करीब 3 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करके चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कुछ राज्यों में होने वाले विधासभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव आयोग शनिवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओडिशा, आंध्रप्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम भी बताएगा।
सूत्रों के अनुसार, चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श अचार संहिता भी लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा जम्मू कश्मीर में विधासभा चुनाव कराए जाने को लेकर विचार किया गया है। चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। इसे ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। जम्मू – कश्मीर में विधानसभा चुनाव कब होंगे या इसकी तारीखों का ऐलान कब होगा इसे लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अन्य दो चुनाव आयुक्त के साथ मिलकर चुनाव तारीखों का ऐलान करेंगे। दो नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को पदभार संभाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले चयन पैनल ने गुरुवार को दोनों चुनाव आयुक्तों को नियुक्त किया था। बता दें हाल ही में आयोग से अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया था और अनूप चंद पांडेय 14 फरवरी को रिटायर हो गए थे। इस वजह से आयोग में दो पद खाली थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें