मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिलने वाली है क्योंकि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपये की कटौती की गई है। कमर्शियल सिलेंडर की घटी हुई कीमतें बुधवार, 1 मई से लागू होंगी। दिल्ली से मुम्बई तक कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। इसके पहले 1 अप्रैल को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 30.50 रुपये की कमी की गई थी।
मीडिया की माने तो, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। दिल्ली से लेकर मुंबई तक सिलेंडर की कीमतों में 19-20 रुपये की कमी आई है। IOCL की वेबसाइट पर सिलेंडर की नई कीमतों को अपडेट कर दिया गया है।
पहले भी कम की गई थी कीमतें :
बता दें कि, इसके पहले भी तेल कंपनियों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर और 5 किलोग्राम एफटीएल सिलेंडर की कीमतें कम कर दी थी। 19 Kg कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम की गई थी। वहीं 5 किलो वाले FTL सिलेंडर की कीमत में 7.50 रुपये की कमी की गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें