मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में रेडियोएक्टिव एलिमेंट मिलने के बाद अफरा-तरफी मच गई है। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कार्गो एरिया को खाली करा लिया है। वहीं, टीम जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार रेडियोएक्टिव एलिमेंट का पता उस वक्त चला जब जांच के लिए लगेज की स्कैनिंग की जा रही थी।
फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर यह रेडियोएक्टिव एलिमेंट लखनऊ एयरपोर्ट तक पहुंचा कैसे? साथ ही एयरपोर्ट के आस-पास के करीब 1.5 किलोमीटर के इलाके को भी पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है।
लकड़ी के बॉक्स में पैक था रेडियोएक्टिव एलिमेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेडियोएक्टिव एलिमेंट को एक लकड़ी के बॉक्स में पैक किया गया था। इस दौरान वह लीक हो गया, जिसके कारण अलार्म बजने लगा। अलार्म बजते ही सुरक्षा में तैनात जवान एक्टिव हो गए और इसके बाद NDRF की टीमों को बुलाया है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह पदार्थ लखनऊ एयरपोर्ट पर आखिर कहां से आया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें