राजस्थान में गायों पर एक गंभीर संक्रामक रोग कहर बरपा रहा है। जिसकी वजह से सैकड़ों गायों की मौत हो चुकी हैं और हजारों गायें संक्रमित भी हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस लाइलाज चर्म रोग का नाम लंपी है और यह बहुत ही तेजी से मवेशियों में फैल रहा है। राजस्थान में लगभग 3 महीने में 1200 से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी हैं और लगभग 25 हजार मवेशी इससे संक्रमित पाए गए हैं। गाय पालने वाले लोग इस बीमारी के कारण काफी परेशान हैं क्योंकि उनके मवेशियों की मौत हो रही है और उन्हें नुकसान हो रहा है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस रोग के सामने आने के बाद राजस्थान में पशुपालन विभाग ने तेजी से कदम उठाए हैं और प्रभावित इलाकों में अलग-अलग टीम भेजी गई है। रोगी पशुओं को अलग-अलग रखने की सलाह भी दी गई है।