मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आगामी आठ दिसंबर को प्रयागराज में पांच घंटे रहेंगे। वह इस दौरान आठ बड़े परियोजनाओं का गहनता से परीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम भी 13 दिसंबर को प्रस्तावित है, ऐसे में पीएम जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे उन्हें हर हाल में पूरा कराने के लिए रेल मंत्री का यह दौरा बेहद ही अहम है। उत्तर रेलवे के कार्य सर्वाधिक पिछड़े हैं, जिसे पूरा करने के लिए डीआरएम लखनऊ ने खुद कमान संभाल ली है। वहीं, रेल मंत्री अब सीधे प्रयागराज नहीं आएंगे। वह दिल्ली से विमान के जरिए वाराणसी पहुंचेंगे और वहां से वह विशेष ट्रेन से प्रयागराज की ओर चलेंगे। प्रयागराज पहुंचने के बाद उनका पहला निरीक्षण झूंसी रेलवे स्टेशन पर लगेगा, जहां वह रेल विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस स्टेशन पर ही पूर्वोत्तर की भीड़ को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह 11:50 बजे वाराणसी से विशेष ट्रेन से चलकर झूंसी रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1:20 बजे पहुंचे। पूरे रास्ते वह विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से ट्रैक दोहरीकरण का निरीक्षण करेंगे। वह ट्रैक की गुणवत्ता और सुरक्षा, सुविधाओं का आकलन करेंगे। झूंसी तक पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा रेल दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है और उसे रामबाग तक 11 दिसंबर तक पूरा होना है। रेल मंत्री गंगा पर झूंसी-दारागंज के बीच बने नए रेल पुल को भी दोपहर 1:40 बजे से 2:00 बजे तक देखेंगे। स्थानीय स्तर पर रेल मंत्री के स्वागत, कार्यक्रम के संयोजन और कार्यों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ से आने वाली भीड़ फाफामऊ और प्रयाग स्टेशन से ही नियंत्रित होगी। उत्तर दिशा की भीड़ को यहां से डायवर्ट कर पीपा पुल के माध्यम से मेला क्षेत्र में भेजा जाएगा। इसके लिए दोनों स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है। जबकि यात्री सुविधाएं और यात्री आश्रय स्थल भी बनाए जा रहे हैं। यहां भीड़ का प्रबंधन कैसे होगा इसे देखने के लिए रेलमंत्री सड़क मार्ग से फाफामऊ जंक्शन पहुंचेंगे और दोपहर दो बजे वह स्टेशन, आरओबी-आरयूबी आदि को भी देखेंगे। वहां से दोपहर 2:40 बजे रेलवे के निरीक्षण यान ””परख”” पर बैठकर प्रयागराज स्टेशन की ओर प्रस्थान करेंगे। प्रयागराज स्टेशन पर पहुंचने के बाद उनका वहां 20 मिनट का विकास कार्यों का निरीक्षण होगा। इस दौरान वह स्टेशन के विभिन्न विकास कार्यों और सुविधाओं का जायजा लेंगे। प्रयागराज जंक्शन में, उनका निरीक्षण कार्यक्रम दोपहर 3:45 से 4:30 बजे तक चलेगा। यहां वह स्थानीय मीडिया से भी रूबरू होंगे, जिसमें रेलवे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद, शाम 4:30 बजे एनसीआर मुख्यालय में महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। महाकुंभ के दौरान शतप्रतिशत मालगाड़ियों को डीएफसी ट्रैक से ही चलाया जाना है। जिससे विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ उनका सुगम संचालन हो सके। इसके लिए क्या तैयारी चल रही है इसका आकलन करने के लिए रेल मंत्री शाम 6:15 बजे सूबेदारगंज स्थित फ्रेट कारीडोर के आपरेशन कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे, जहां लगभग 25 मिनट तक रुकने का कार्यक्रम है। इसके बाद, वह शाम 6:40 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें