मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पुण में पिछले महीने 19 मई को हुआ कार एक्सीडेंट राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों मे रहा था। इस मामले में भी एक नाबालिग ने अपनी कार से बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक पर बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में किशोर को निबंध लिखने के बाद रिहा कर दिया गया था, हालांकि बाद में ठोस आलोचना के बाद उसे किशोर सुधार गृह में भेजा गया। वहीं उस मामले में किशोर शराब के नशे में था, लेकिन उसके परिवारजनों में नमूनों के साथ छेड़छाड़ की थी, इसके बाद माता-पिता, दो डॉक्टर और एक अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं अब एक नया कार हादसा हुआ है, जिसमें एक 17 वर्षीय लड़के ने एक महिला को कुचलने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर भी इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला को लापरवाही से चलाई जा रही कार ने टक्कर मार दी। यही नहीं 17 वर्षीय लड़के ने कार में बैठने से पहले महिला के पति और ससुर को गाली भी दी। साथ ही दंपती को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि इसके बाद लड़के ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए महिला को टक्कर मारी है। टक्कर के बाद महिला को मामूली चोटें आई हैं। इस दुर्घटना के बाद अलंदी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। जिसमें हत्या के प्रयास के लिए धारा 307 और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन शामिल है। वहीं पिंपरी चिंचवाड़ के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “लड़के को हिरासत में लेकर उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। यहां उसे निरीक्षण गृह में रखने का आदेश दिया है। इस मामले में नाबालिग पर वयस्क की तरह मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें