Maharashtra: विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर का निजी ईमेल हैक, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज

0
43
Maharashtra: विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर का निजी ईमेल हैक, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज
(राहुल नार्वेकर) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर का निजी ईमेल किसी ने हैक कर लिया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मरीन ड्राइव पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया की माने तो पुलिस के मुताबिक, हैकर ने महाराष्ट्र के राज्यपाल कार्यालय को मेल भेजने के लिए स्पीकर राहुल नार्वेकर का निजी ईमेल हैक किया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का इमेल आईडी कथित तौर पर हैक कर उससे राज्यपाल को मेल भेजने का मामला सामने आया है। इस बाबत नार्वेकर ने मरीन लाइंस पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उक्त ईमेल में सदन में उनके आचरण के लिए कुछ विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया था।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, हाल ही में नार्वेकर ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली पार्टी है, का फैसला सदन में सुनाकर सुर्खियां बटोरी थी। इस फैसले से उद्धव ठाकरे के गुट को झटका लगा था। इसके अलावा, उन्होंने एनसीपी विभाजन मामले में भी महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। अटकलें लगाई जा रही है कि इसी कारण से कोई व्यक्ति नाराज होकर ऐसा काम किया होगा। मरीन ड्राइव पुलिस आईटी ऐक्ट और आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच में जुटी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here