Maharashtra: लोकसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे पहुंचे नई दिल्ली, एनडीए में शामिल हो सकता है मनसे

0
36
Maharashtra: लोकसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे पहुंचे नई दिल्ली, एनडीए में शामिल हो सकता है मनसे
(MNS chief Raj Thackeray) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे सोमवार रात नई दिल्ली पहुंचे। सियासी गलियारों में चर्चा है कि वे एनडीए में शामिल हो सकते हैं। बता दें, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पहले से ही नई दिल्ली में हैं। राज ठाकरे गठबंधन में शामिल होने के एवज में दो सीटों- दक्षिण मुंबई और शिरडी की मांग कर सकते हैं।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, फिलहाल फडणवीस ने इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि मैं इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह सकता। अगर कोई निर्णय होता है तो हम आपको बताएंगे। बता दें, मनसे के तीन नेताओं ने पिछले माह फडणवीस के आवास पर मुलाकात की थी, कहा जाता है कि उस वक्त भी गठबंधन को लेकर बातचीत हुई थी।

मीडिया की माने तो जानकारों का कहना है कि महायुति में राज ठाकरे की पार्टी मनसे की एंट्री हो सकती है। भाजपा सीधे तौर पर अपनी तरफ से सीट न देकर शिंदे की शिवसेना कोटे से एक सीट दे सकती है। शिवसेना दक्षिण मुंबई सीट मनसे को देकर एनडीए में एंट्री करा सकती है। कुछ दिन पहले आशीष शेलार और राज ठाकरे की मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था कि राज ठाकरे की पार्टी मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) एनडीए का हिस्सा हो सकती है। उस वक्त शेलार ने दादर में मनसे प्रमुख से मुलाकात के बाद कहा था, राज ठाकरे और मैं लंबे समय से दोस्त हैं। हम कुछ अन्य विषयों पर भी मिलते हैं और चर्चा करते हैं। हम सही समय पर कुछ जानकारी सामने लाएंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने इस बार महाराष्ट्र की 48 में से 45 प्लस लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आगामी चुनाव में 40-41 सीटें नहीं चलेंगी। इस बार, हमें यहां महाराष्ट्र में 45 से ज्यादा सीटों का आशीर्वाद दें। आपको बता दें कि एनडीए गठबंधन में भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी जैसे कई दल शामिल हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here