लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल शेवाले को लोकसभा में शिवसेना के नेता के रूप में मंजूरी दे दी है। लोकसभा सचिवालय ने इस संबंध में परिपत्र भी जारी कर दिया है जिसमें शिवसेना नेता के रूप में राहुल शेवाले का नाम दर्ज है। इसके साथ ही भावना गवली चीफ विप बनी रहेंगी। इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी दावा किया था कि लोकसभा स्पीकर ने राहुल शेवाले को सदन के नेता के रूप में मान्यता दे दी है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिवसेना के शिंदे गुट की सदन के नेता को बदलने की मांग को स्वीकार कर लिया है। अब सदन में शिवसेना के नेता राहुल शेवाले होंगे जबकि भावना गवली को मुख्य सचेतक के रूप में बरकरार रखा गया है। इससे पहले मंगलवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया था कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी है। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि शिवसेना सांसदों ने भी बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों को बनाए रखने के हमारे रुख का समर्थन किया है।