Maldives: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद बने सीवीएफ महासचिव, कहा- अब कुछ समय के लिए घाना ही मेरा घर

0
82
Maldives: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद बने सीवीएफ महासचिव, कहा- अब कुछ समय के लिए घाना ही मेरा घर
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद अब अफ्रीकी देश घाना में शिफ्ट हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने सक्रिय राजनीति से मुक्त होने का ऐलान किया था। मंगलवार रात एक्स पर नशीद ने बताया कि जलवायु कमजोर मंच के महासचिव के रूप में नया सफर शुरू कर रहे हैं। इस वजह से वे घाना की राजधानी अकरा पहुंचे हैं। सीवीएफ गर्म हो रही धरती के प्रति संवेदनशील देशों की एक अंतरराष्ट्रीय साझेदारी है। संगठन की स्थापना सन् 2009 में की गई थी।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, एक्स पर ही उन्होंने आगे कहा कि घाना सीवीएफ सचिवालय की मेजबानी कर रहा था। कुछ वर्षों के लिए घाना ही अब मेरा घर होगा। उम्मीद है कि आवश्यक निवेश को अनलॉक किया जाएगा, जिससे स्वच्छ विकास और जलवायु समृद्धि को आगे बढ़ा सकें। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नशीद 2008 से 2012 तक मालदीव के राष्ट्रपति थे। वे 2019 से 2023 तक संसद के अध्यक्ष भी रहे हैं। संसद के संचार निदेशक हसन जियाउ ने कहा कि नशीद घाना जाने वाले हैं, इसकी कोई सूचना नहीं मिली थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here