मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में सोमवार शाम दो समुदायों के ग्राम स्वयंसेवकों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन घटनाओं में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन दोनों पक्षों की ओर से मुठभेड़ में अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने बताया कि कांगपोकपी जिले की पहाड़ियों से गांव के स्वयंसेवकों का एक समूह इलाके में उतरा और विरोधी समूहों के ठिकानों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा। जिसके बाद अवांग सेकमई और पड़ोसी लुवांगसांगोल गांवों में भारी गोलीबारी की खबर मिली।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया कि घबराए ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर चले गए और उन्होंने सामुदायिक भवनों में शरण ली। उन्होंने बताया कि खबर आने तक छिटपुट गोलीबारी होती रही। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा जा रहा है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, राज्य की इंफाल घाटी में रहने वाले मैतई और आसपास के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी समुदाय के बीच पिछले साल मई में जातीय हिंसा शुरू हुई थी। तब से अब तक 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और हजारों बेघर हो गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें