देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी के IPO का आज चौथा दिन है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निवेशकों के लिए यह आईपीओ साल का दूसरा आईपीओ है। 25 अप्रैल को कंपनी ने आईपीओ को खोला था जो आज कारोबारी समय के बाद खत्म हो जाएगा। तीन दिनों के लिए खुले देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी के आईपीओ का आज आखिरी दिन है। कंपनी अपना आईपीओ 25 अप्रैल को लेकर आई थी। इस कैलेंडर ईयर का यह एवलॉन टेक्नोलॉजीज के बाद दूसरा आईपीओ था। मैनकाइंड फार्मा का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल रखा गया था यानी इस आईपीओ में कोई भी नया शेयर जारी नहीं किया गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, देश की दिग्गज फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ (Mankind Pharma IPO) 25 अप्रैल 2023 को खुला है। इश्यू साइज के हिसाब से ये चालू वित्त वर्ष का सबसे बड़ा आईपीओ है। मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ को एंकर निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस आईपीओ में निवेश का आज अंतिम मौका है। मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ में निवेशक 27 अप्रैल, 2023 तक पैसा लगा सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें