Manufacturing PMI: जून में भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर हुई मजबूत

0
69
Manufacturing PMI: जून में भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर हुई मजबूत
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश के विनिर्माण क्षेत्र के लिए जून का महीना शानदार साबित हुआ। बीते महीने के दौरान विनिर्माण क्षेत्र में करीब दो दशक की सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई। उसके दम पर विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में भी तेजी आई। एक ताजे सर्वे में इन बातों की जानकारी मिली है। एसएंडपी ग्लोबल के द्वारा जारी एचएसबीसी फाइनल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जून महीने में बढ़कर 58.3 पर पहुंच गया। पहले यह आंकड़ा 58.5 पर रहने का अनुमान था. आंकड़ा भले ही अनुमान से कुछ कम रहा है, लेकिन एक महीने पहले की तुलना में काफी सुधरा हुआ है। एक महीने पहले यानी मई 2024 में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 57.5 पर रहा था। एचएसबीसी के अनुसार, जून महीने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूत मांग से मदद मिली है। मांग मजबूत रहने से आउटपुट बढ़ा है। वैश्विक मांग जून महीने में कुछ कमी रही, लेकिन लंबी अवधि के औसत से ऊपर ही रही। काम का दबाव बढ़ने से नौकरियों के मोर्चे पर बेहतर आंकड़े आए। लगातार चौथे महीने हायरिंग में तेजी आई। जून महीने में हायरिंग की रफ्तार सर्वे के 19 सालों के अब तक के इतिहास में सबसे तेज रही।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुकूल मांग परिस्थितियों के बीच नए कारोबार का प्रवाह जारी रहने से जून में देश के विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में तेज गति से वृद्धि हुई और इसके परिणामस्वरूप रोजगार में रिकॉर्ड वृद्धि हुई। एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मई के 57.5 से बढ़कर जून में 58.3 पर पहुंच गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here