अप्रैल महीने से नई कार की सवारी आपके लिए महंगी होने जा रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पैसेंजर कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki ने अप्रैल 2023 से कारों के दाम बढ़ाने का एलान किया है। कंपनी ने कहा है कि महंगाई में बढ़ोतरी और रेग्युलेटरी नियमों का अनुपालन करने के चलते कंपनी के लिए लागत में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसके कारण कंपनी ने अप्रैल 2023 से गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कीमतों में बढ़ोतरी किस तारीख से होगी और कितनी होगी कंपनी ने इसका अभी खुलासा नहीं किया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, 1 अप्रैल से सरकार वाहनों के लिए नए एमिशन नॉर्म्स लागू करने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ धीरे-धीरे एक-एक कर वाहन निर्माता कंपनियों ने इस बात का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है कि 1 अप्रैल 2023 से गाड़ियां महंगी होने वाली हैं। Volkswagen और Tata Motors के बाद अब ग्राहकों के बीच पॉपुलर Maruti Suzuki ने भी घोषणा कर दी है कि कंपनी अगले महीने से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। मारुति ने रेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी है कि बढ़ती महंगाई के कारण लागत पर असर पड़ रहा है और साथ ही नए रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट को ध्यान में रखते हुए वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ये बड़ा फैसला लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें