मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली से 10 किलोमीटर दूर परखम के नजदीक बनाए जा रहे गो अनुसंधान केंद्र का आज मोहन भागवत शुभारंभ करेंगे। उनके आगमन से पूर्व फरह से लेकर को गो अनुसंधान केंद्र तक 11 स्वागत गेट बनाए गए हैं और सभी रास्तों को भगवा पताका से पाट दिया गया है। बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए और कल आने वाले करीब 50000 कार्यकर्ताओं के लिए व्यवस्था संभाले रहे हैं और पार्किंग शौचालय, सहित खाने की व्यवस्था में कार्यकर्ता दिन भर जुटे उनसे पूर्व संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी डेरा डाले रहे इसके अलावा कई विभागों के अधिकारी चक्कर लगा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सड़क बनाने में जुटे हुए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, पदम जी क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय की धरती से अब गौ वर्धन की अलख जगेगी। छात्र यहीं पर छात्रावास में रहकर गाय की अलग- अलग प्रजातियों पर अनुसंधान करेंगें। उन्होंने बताया कि डॉ. मोहन भागवत सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक दीनदयाल गौ विज्ञान, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण करेंगे। साथ ही साध्वी मंगला माता भी कार्यक्रम में रहेंगी।
उन्होंने बताया कि यहां देश का पहला आयुर्वेद आधारित पशु चिकित्सालय बन रहा है। इस प्रकल्प में गोवंश की नस्ल सुधार के साथ ही विश्वस्तरीय शोध किया जाएगा। 32 एकड जैविक खेती एवं भूमि गौचारण के लिये रहेगी। एक बुनकर प्रशिक्षण केन्द्र भी स्थापित किया जायेगा। बायो गैस प्लाण्ट का लोकार्पण भी किया लायेगा। साथ ही यहां पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम का विमोचन भी संघ प्रमुख करेंगे।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें