MEA: नवाज शरीफ के बयान पर बोला विदेश मंत्रालय- पाकिस्तान में निष्पक्ष नजरिया उभर रहा है; FTA-राफा पर भी बयान

0
21
MEA: नवाज शरीफ के बयान पर बोला विदेश मंत्रालय- पाकिस्तान में निष्पक्ष नजरिया उभर रहा है; FTA-राफा पर भी बयान
(विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ने लाहौर घोषणापत्र पर पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की टिप्पणियों से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘आप इस मुद्दे पर हमारी स्थिति से अवगत हैं।’ उन्होंने कहा, मौजूदा हालात से साफ है कि पाकिस्तान में भी एक निष्पक्ष दृष्टिकोण उभर रहा है। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए कहा था कि भारत के साथ युद्ध गलती थी और उनके देश ने लाहौर घोषणापत्र का उल्लंघन किया था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फलस्तीन को संपूर्ण राष्ट्र की मान्यता देने पर  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि 1980 के दशक के अंत में भारत द्वारा फलस्तीन को संपूर्ण राष्ट्र की मान्यता दी थी। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने लंबे समय से दो देशों के बीच समाधान (two-state solution) का समर्थन किया है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जेडी-एस से निष्कासित सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही रेवन्ना के खिलाफ 23 मई को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जायसवाल ने कहा कि रेवन्ना को दस दिन का समय दिया गया है और उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, रणधीर जायसवाल ने कहा भारत ने हमेशा से इस बात पर जोर दिया है कि ब्रिक्स (BRICS) एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष रूस में ब्रिक्स सम्मेलन होना है और भारत लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। जायसवाल ने कहा कि ब्रिक्स में किसी अन्य देश को शामिल करने का फैसला इसके सदस्य देशों के द्वारा लिया गया जाता है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजा में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कर्नल वैभव अनिल काले की मौत पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस्राइल की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले की जांच पूरी हो जाएगी।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में भीड़ द्वारा विदेशियों को निशाना बनाए जाने की खबरों के बीच विदेश मंत्रालय ने कहा कि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास से लगातार इस बारे में संपर्क किया गया है। बिश्केक में मौजूद भारतीय दूतावास द्वारा चौबीसों घंटे लगातार भारतीय छात्रों से संपर्क किया जा रहा है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राफा के शरणार्थी शिविर में इस्राइल के हमले पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि इस युद्ध के बीच भारत ने हमेशा नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दे पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इस्राइल ने इस दुख घटना पर अपनी जिम्मेदारी ली है और मामले की जांच करने की घोषणा की है। बता दें कि राफा के एक शरणार्थी शिविर में इस्राइल के हमले में कई बच्चों समेत 45 लोगों की मौत हो गई थी।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, मालदीव के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा ऐसे किसी भी समझौते को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में मालदीव अपनी रुचि दिखाएगा तो भारत इस पर विचार करेगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने एक अहम जानकारी भी दी है। बताया गया है कि यूक्रेन में भारत के राजदूत हर्ष कुमार जैन को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जैन को फिलीपींस गणराज्य में भारत का राजदूत बनाया गया है। हर्ष कुमार जैन जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here