भारत ने सेमीफाइनल में आज मलेशिया को 10-4 से रौंदकर शुरुआती पुरुष हॉकी फाइव्स एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। मीडिया की माने तो, पाकिस्तान पहले सेमीफाइनल में ओमान को 7-3 से हराकर फाइनल में पहुंच गया। टूर्नामेंट में एलीट पूल स्टेज मैच में विपक्ष के खिलाफ भारत की पिछली भिड़ंत पाकिस्तान की 5-4 से जीत के साथ समाप्त हुई थी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसर, भारत की ओर से सेमीफाइनल में मोहम्मद राहील (नौवें, 16वें, 24वें, 28वें मिनट), मनिंदर सिंह (दूसरे मिनट), पवन राजभर (13वें मिनट), सुखविंदर (21वें मिनट), दिप्सन टिर्की (22वें मिनट), जुगराज सिंह (23वें मिनट) और गुरजोत सिंह (29वें मनट) ने गोल दागे। वहीं मलेशिया के लिए कप्तान इस्माइल आसिया अबू (चौथे मिनट), अकहिमुल्लाह अनवर (सातवें, 19वें मिनट), मोहम्मद दिन (19वें मिनट) में गोल किये। इस जीत से भारत का 2024 एफआईएच हॉकी फाइव्स विश्व कप में स्थान भी पक्का हो गया। इस जीत के साथ, भारत ने 2024 FIH हॉकी 5S विश्व कप में भी स्थान पक्का कर लिया। भारत फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार, 2 सितंबर को शाम 07:30 बजे सलालाह ओमान पर खेलेगा।

Image source: @TheHockeyIndia
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



