Mercedes-Benz India ने भारतीय बाजार में नई G-Class 400d को 2.55 करोड़ रुपये कीमत पर लॉन्च किया। मीडिया की माने तो, G-Class 400d दो वेरिएंट – AMG लाइन और एडवेंचर एडिशन में पेश की गई। इच्छुक ग्राहक 1.5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर नई G 400d को बुक करा सकते हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि इनकी डिलीवरी 2023 की आखिरी तिमाही में शुरू होगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,जर्मनी की कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने गुरूवार को अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल जी-क्लास के दो संस्करण- जी 400डी एडवेंचर एडिशन और जी 400डी एएमजी लाइन पेश किए। इनकी कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होती है। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बयान में कहा, “दोनों संस्करणों की आपूर्ति चालू वर्ष की तीसरी तिमाही से शुरू होने की उम्मीद है।” कंपनी ने कहा कि नई जी 400डी की बुकिंग के लिए वरीयता मर्सिडीज-बेंज के मौजूदा ग्राहकों को दी जाएगी। मीडिया सूत्रों की माने तो, कंपनी ने कहा कि इन संस्करणों की आपूर्ति इनकी भारी मांग देखते हुए भारतीय बाजारों के लिए इनके आवंटन पर आधारित होगी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष अय्यर ने कहा, “ग्राहकों का ध्यान एसयूवी श्रेणी के वाहनों पर बना हुआ है। जी-क्लास भारतीय ग्राहकों के लिए बहुप्रतीक्षित वाहन रहा है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें