तमाम लीक्स के बाद आखिरकार Threads एप लॉन्च हो गया है। मीडिया की माने तो, Threads एक टेक्स्ट आधारित सोशल मीडिया एप है जिसका सीधा मुकाबला एलन मस्क के ट्विटर से है। Meta के CEO मार्क जकरबर्ग ने एप को लॉन्च कर दिया है। Threads को इंस्टाग्राम की टीम ने ही तैयार किया है। Threads में भी रियल टाइम फीड मिलेगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Meta ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को टक्कर देने के लिए नया ऐप ‘Threads’ जारी किया है। यह नया ऐप उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को सीधी चुनौती देगा। Threads मेटा के तस्वीर साझा करने वाले ऐप इंस्टाग्राम का ‘टेक्स्ट’साझा करने वाला संस्करण है। मीडिया सूत्रोंकी माने तो, यह ऐप ‘ताजा अपडेट जानकारी और सार्वजनिक वार्तालाप के लिए एक नया मंच’ प्रदान करेगा। यह ऐप बुधवार आधी रात के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित 100 से अधिक देशों में Apple और Google के एंड्रॉइड ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया। ऐप के उपलब्ध होते ही शेफ गॉर्डन रामसे, पॉप स्टार शकीरा और मार्क हॉयल जैसी कई बड़ी हस्तियों ने इस पर अपने अकाउंट बनाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



