MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में IAF ग्रुप कैप्टन की बर्खास्तगी के आदेश

0
157

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद हुई घटना में भारतीय सेना ने अपने ही एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया था। इस मामले में एक ग्रुप कैप्टन को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आर्मी ने कोर्ट मार्शल करते हुए एयर फोर्स के एक ग्रुप कैप्टन को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है। ये वही ग्रुप कैप्टन है जिसने फरवरी 2019 में कश्मीर में एलओसी पर भारतीय और पाकिस्तानी विमानों के बीच हवाई झड़प के दौरान भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर को मार गिराने का फैसला लिया था। इस घटना में 6 जवानों समेत 7 लोग मारे गए थे।

मीडिया सूत्रों की माने तो, जम्मू-कश्मीर के बडगाम में फरवरी 2019 को एक मिसाइल की ज़द में आने पर MI-17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के सिलसिले में वायुसेना द्वारा गठित ‘जनरल कोर्ट मार्शल’ ने एक ग्रुप कैप्टन को बर्खास्त करने की सिफारिश की है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, जीसीएम ने ग्रुप कैप्टन सुमन रॉय चौधरी को बर्खास्त करने का आदेश दिया है, जो उस समय श्रीनगर एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य अभियान अधिकारी के तौर पर सेवारत थे। दुर्घटना में, हेलीकॉप्टर पर सवार वायुसेना के छह कर्मी और जमीन पर मौजूद एक आम नागरिक की मौत हो गई थी।

Image Source : Punjab Kesari

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here