मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,आईपीएल 2024 में रविवार को ‘सुपर संडे’ के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ चेन्नई की टीम आठ अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, मुंबई की टीम आठवें स्थान पर है। इस मैच में एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिला। जहां एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार तीन छक्के जड़े, वहीं दूसरी तरफ ‘मुंबई चा राजा’ नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी बना दिए। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
जानकारी के लिए बता दें कि, रोहित ने 63 गेंद में 11 चौके और पांच छक्के की मदद से 105 रन की पारी खेली। मैच के दौरान तीसरा छक्का लगाते ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 500 छक्के भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए। रोहित के फिलहाल टी20 क्रिकेट में 419 पारियों में 502 छक्के हैं। इनमें से उन्होंने 272 छक्के आईपीएल में लगाए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और कॉलिन मुनरो ऐसा कर चुके हैं। गेल के नाम 455 टी20 पारियों में 1056 छक्के थे। रोहित का यह आईपीएल में दूसरा शतक रहा। वहीं, वानखेड़े में आईपीएल में उन्होंने पहला शतक लगाया। इससे पहले 2012 में हिटमैन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डेन्स में नाबाद 109 रन की पारी खेली थी। वहीं, यह मुंबई इंडियंस की ओर से यह आईपीएल में सातवां शतक रहा। रोहित मुंबई के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में एक से ज्यादा शतक लगाए हैं। उनके अलावा सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर, लेंडल सिमंस और कैमरन ग्रीन एक-एक शतक लगा चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें