आईपीएल के 16वें सीजन में लगातार 2 मैचों में हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत की राह पर वापसी कर ली है और रविवार को लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल की। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा तो वहीं पर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। दरअसल, इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन के बीच तीखी बहस देखने को मिली। मीडिया की माने तो यह घटना पहले बल्लेबाजी कर रहे केकेआर की पारी के नौवें ओवर में हुई जब शौकीन ने राणा को आउट करने के बाद उनसे कुछ कहा। राणा ने इसके बाद पलटकर शौकीन की तरफ बढ़ते हुए कुछ कहा। मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी पीयूष चावला ने हालांकि हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया। वहीं, आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव पर भी इस मैच में जुर्माना लगा। सूर्यकुमार यादव पर स्लो ओवर रेट चलते जुर्माना लगाया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #IPL #IPL2023 #KKRvsMI #MIvsKKR #NitishRana #HrithikShokeen #SuryaKumarYadav #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें