आईपीएल 2024 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया। मीडिया की माने तो, इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। उसके 3 मैच में 6 अंक हो गए हैं। दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइटराइडर्स, तीसरे पर चेन्नई सुपरकिंग्स और चौथे पर गुजरात टाइटंस है। तीनों के 4-4 अंक हैं। नेट रनरेट के आधार पर तीनों टीमें अलग-अलग पायदान पर है। राजस्थान ने सीजन में जीत की हैट्रिक लगाई। दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस लगातार तीसरे मैच में हार गई।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के खिलाफ मुंबई की टीम घरेलू मैदान पर फिसड्डी साबित हुई। मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार पारियां खेली। जैसे-तैसे टीम ने 100 का आंकड़ा पार किया। मुंबई ने राजस्थान के सामने 126 रन का लक्ष्य रखा है। उसने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए। हार्दिक ने 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाए। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए
बता दें कि, जवाब में राजस्थान ने 27 गेंद बाकी रहते मैच को जीत लिया। उसने 15।3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच को जीत लिया। उसके लिए रियान पराग 39 गेंद पर 54 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। रविचंद्रन अश्विन ने 16, जोस बटलर ने 13, संजू सैमसन ने 12 और यशस्वी जायसवाल ने 10 रन बनाए। शुभम दुबे 8 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 3 विकेट लिए। क्वेना मफाका को 1 सफलता मिली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें