Microsoft में बड़ी छंटनी, टेक कंपनियों ने 6 दिन में 30 हजार लोगों को निकाला

0
203
Microsoft में बड़ी छंटनी, टेक कंपनियों ने 6 दिन में 30 हजार लोगों को निकाला
Microsoft में बड़ी छंटनी, टेक कंपनियों ने 6 दिन में 30 हजार लोगों को निकाला

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कंपनी की अब तक की सबड़े बड़ी छंटनी है। पिछले साल कोरोना काल में माइक्रोसॉफ्ट ने 1 प्रतिशत की छंटनी की थी। पूरी दुनिया में टेक कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है। अब इसमें माइक्रोसाफ्ट का नाम भी शामिल हो गया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने कहा कि छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को सूचना दे दी गई है। इसमें से कुछ की छंटनी तत्काल प्रभाव से शुरू हो गई है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वैश्विक मंदी के डर से दुनियाभर की प्रौद्योगिकी कंपनियां बड़े स्तर पर छंटनी कर रही हैं। दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी पांच फीसदी यानी 11,000 तक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। माइक्रोसॉफ्ट में इसे अब तक की सबसे बड़ी छंटनी माना जा रहा है। मीडिया की माने तो कंपनी जुलाई में भी 1,000 कर्मियों को निकाल चुकी है।

मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा कि आज हम ऐसे बदलाव कर रहे हैं, जो हमसे जुड़े व्यक्ति के लिए चुनौतीपूर्ण है। निकाले जाने वाले कर्मचारियों को सूचना दे दी गई है। इसमें से कुछ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इस कदम से कंपनी को करीब 1.2 अरब डॉलर की बचत होगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #MicroSoft

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here