Moto G04 फोन 5000mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च

0
78

मोटोरोला ने अपने ग्राहकों के लिए Moto G04 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ग्राहक दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं। फोन का बेस वेरिएंट 4GB Ram+64GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। वहीं, टॉप मॉडल 8GB Ram और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Moto G04 फोन 90hz, 6.6 इंच के पंच होल डिस्प्ले के साथ लाया गया है।  मोटोरोला का नया फोन 16GB तक रैम के साथ लाया गया है। वर्चुअल रैम टॉप वेरिएंट में मिलती है। मोटोरोला का नया फोन 16MP एआई कैमरा के साथ लाया गया है। फोन 5MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। मोटोराला के नये फोन में 5000mAh बैटरी है। मोटोरोला का यह फोन Android 14 पर रन करता है। कंपनी ने बेस वेरिएंट को (4GB Ram+64GB Storage) 6999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं टॉप मॉडल (8GB Ram+128GB Storage) को 7999 रुपये में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला के इस फोन की पहली सेल 22 फरवरी को लाइव होने जा रही है। बता दें, फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जा सकती है। फोन की पहली सेल में फोन एक्सचेंज ऑफर्स के साथ 750 रुपये डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। फोन को 6249 रुपये में खरीद कर घर ले जाया जा सकेगा। इसके अलावा, फोन की खरीदारी Flipkart Axis Bank Card से करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा लिया जा सकेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here