Motorola Edge 40 Neo स्‍मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

0
145

मोटोरोला ने भारत में अपना 5G फोन लॉन्च कर दिया है। आप मोबाइल फोन को 8GB रैम +128जीबी और 12जीबी रैम +256 जीबी वेरिएंट में खरीद पाएंगे। स्मार्टफोन की पहली सेल 28 सितंबर शाम 7 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। मीडिया की माने तो, Motorola Edge 40 Neo को कंपनी ने 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। मोबाइल के 8GB रैम +128जीबी वैरियंट की कीमत 23,999 रुपये है और इसके 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है।

मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में आपको 6.55 इंच की FHD+ POLED HDR10+ 10 बिट कर्व्ड डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ, 5000 एमएएच की बैटरी 68 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ, MediaTek Dimensity 7030 चिपसेट और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। मोटोरोला ने फोन में 50MP का OIS कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया है। फ्रंट में आपको 32MP का कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन को आप 3 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 मिलेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here