Motorola Edge 50 स्मार्टफोन की सेल हुई लाइव

0
48
Motorola Edge 50 स्मार्टफोन की सेल हुई लाइव
Image Source : Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोटोरोला ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए पावरफुल स्पेक्स और बिल्ड के साथ Motorola Edge 50 लॉन्च किया है। मोटोरोला के इस फोन को बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि, डिवाइस ने दुनिया के सबसे पतले फोन के रूप में एंट्री की है। इस फोन को मिलिट्री ग्रेड ड्यूेरेबिलिटी के साथ लाया गया है। फोन का ग्रीन और पीच कलर वेरिएंट वीदन लेदर और ग्रे कलर Vegan Suede के साथ लाया गया है। आज इस फोन की पहली सेल लाइव हो चुकी है। Motorola Edge 50 फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि फोन इतना मजबूत है कि इसे आपका बच्चा चाहे बॉल की तरह खेले-पटके या कैंडी की तरह चबाए इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचता।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोटोरोला का नया फोन Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition के साथ आता है। मोटोरोला फोन को कंपनी 6.7″ pOLED Endless Edge डिस्प्ले के साथ लेकर आई है। फोन Super HD+ (2712 x 1220 | 1.5K) पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन को कंपनी 8 GB RAM और 256 GB ROM वेरिएंट में लेकर आई है। फोन LPDDR4X के साथ रैम बूस्ट और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। मोटोरोला का नया फोन 5000Ah बैटरी और 68W TurboPowe चार्जिंग के साथ लाया गया है। फोन 15W Wireless Charging सपोर्ट के साथ भी लाया गया है। यह फोन 50MP रियर मेन कैमरा के साथ आता है। साथ ही फोन 13MP Ultrawide angle और 10MP Telephoto कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा फोन 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है। Motorola Edge 50 फोन को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को आज पहली सेल में 2000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here