भोपाल: एमपी में धार्मिक स्थलों तक आवागमन सुगम बनाने और कम समय में पहुंचाने को लेकर राज्य सरकार की पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा आज से शुरू हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित स्टेट हैंगर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा व धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का उद्घाटन किया है।
बता दें कि, आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सहभागिता कर प्रदेश में “पीएम श्री पर्टयन वायु सेवा” एवं “पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा” का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया एवं सभी प्रदेशवासियों को इस सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं। वही सीएम ने “पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा” के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जेट एयर सर्विस के मध्य अनुबंधनों का आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद के सम्माननीय सदस्य उपस्थित रहे।
जानकारी के मुताबिक, इस अवसर पर मुख्यमंत्री बोले- “भौगोलिक दृष्टि से मध्यप्रदेश बड़ा प्रदेश है…हमारी सरकार, प्रदेश में धार्मिक पर्यटन और पर्यटन के केंद्रों के साथ ही महानगरों में हवाई सुविधा से आवागमन को और अधिक सुलभ बना रही है” “पीएमश्री वायु सेवा” के माध्यम से आने वाले समय में जबलपुर, ग्वालियर सहित खजुराहो, रीवा, शहडोल और जहां-जहां हवाई पट्टियां बनेंगी, वहां तक यह व्यवस्था पहुंचाई जाएगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि, अंतर्राज्यीय हवाई सुविधा का विस्तार करने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। “पीएमश्री धार्मिक पर्यटन सेवा” सबसे पहले ओंकारेश्वर-उज्जैन तक पहुंच रही है। आने वाले समय में इस सेवा का विस्तार अन्य धार्मिक पर्यटन केंद्रों तक भी किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें