मध्य प्रदेश ने नई सरकार आने के बाद 16वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा कर दी गई है। नई विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 16वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें नए विधायकों का शपथ और पूर्व कालिक अध्यक्षश का चयन होगा। बता दें इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा में स्पीकर की जिम्मेदारी बीजेपी के अनुभवी नेता नरेंद्र सिंह तोमर और प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव को सैंपी गई है।
मीडिया की माने तो, 18 से 21 दिसंबर के बीच चार दिवसीय विधानसभा सत्र में प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराएंगे और विधानसभा के पूर्णकालिक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा। गोपाल भार्गव ने आज प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ग्रहण करने और अपना पदभार संभालने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी दी। गोपाल भार्गव ने बताया- आगामी 18 दिसंबर से 21 दिसंबर 2023 तक चार दिवसीय विधानसभा सत्र आहूत किया गया है जिसमे सभी नव निर्वाचित विधायकों को विधिवत विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा के नियमित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न होगा तथा शासकीय कार्य सम्पन्न होंगे।
राजभवन में शपथ ग्रहण उपरांत विधानसभा पहुंच कर प्रोटेम स्पीकर( सामयिक अध्यक्ष) का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
आगामी 18 दिसंबर से 21 दिसंबर 2023 तक चार दिवसीय विधानसभा सत्र आहूत किया गया है जिसमे सभी नव निर्वाचित… pic.twitter.com/doyGtohxsR— Gopal Bhargava (@bhargav_gopal) December 14, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें