MP Board : 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज

0
209
Mp Board 2022 Results
Mp Board 2022 Results Image Source : navbharattimes

मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं का रिजल्ट अब से कुछ देर में जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट छात्र ऑफिशियल वेबसाइट Mpbse.nic.In के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे ।
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में इस बार करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं । परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर नजरे गड़ाए रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए । मध्य प्रदेश बोर्ड के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब रिजल्ट अप्रैल में जारी किया जाएगा ।
मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से इस बार 10वीं-12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी । पिछले दो वर्षों से टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी की जा रही थी, क्योंकि कोरोना के चलते छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाता था । टॉपर्स लिस्ट घोषित होते ही छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे ।
साथ ही मप्र के मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 वी और 12 वी के रिजल्ट को लेकर छात्रों को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि –
“मेरे प्रिय भांजे-भांजियों, आज 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने वाले है, जो सफल होंगे उनको बहुत-बहुत बधाई, लेकिन अगर असफल हुए तो चिंता मत करना। #COVID19 की परिस्थितियों के बावजूद भी, आपने परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए खूब मेहनत की है।”

News Source : zeenews.india.com
Image Source : navbharattimes

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here