मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता किसके हाथ में जाएगी, इसका नतीजा आज यानी 3 नवंबर, 2023 की शाम तक आ जाएगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो रही है और यह शाम को करीब 5 बजे के आसपास खत्म होगी। गिनती खत्म होने के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। मीडिया की माने तो, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा 124 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि, कांग्रेस 94 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य को 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तुलसी सिलावट जो एमपी के वरिष्ठ नेता हैं, वे इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। वहीं प्रतिष्ठा की सीट इंदौर-1 से दिग्गज बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय बढ़त बनाए हुए हैं। उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीएम पद के प्रत्याशी कमलनाथ छिंदवाड़ा से आगे चल रहे हैं। वहीं दिमरी विधानसभा सीट से नरेंद्र सिंह तोमर आगे हैं। कांग्रेस के जोशीले नेता इंदौर की राऊ सीट से कांग्रेस के जीतू पटवारी लीड बनाए हुए हैं। वहीं बुधनी से शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं। तुलसी सिलावट लंंबे समय तक कांग्रेस में रहे, लेकिन 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं जीतू पटवारी जो इंदौर की राउ विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं, वे राहुल गांधी की गुड लिस्ट में रहे हैं। साथ ही 2019 की कमलनाथ सरकार में शिक्षा मंत्री रहे। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर भी ग्वालियर चंबल संभाग में अपना कद रखते हैं। वे भी आगे चल रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें