MP Election Results : मध्य प्रदेश में भाजपा क्लीन स्वीप की ओर, भोपाल में भाजपा प्रत्याशी की लीड बढ़ी

0
25

मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर हुए मतदान की गणना शुरू हो गई है। इनमें से कुछ सीटें जैसे गुना, विदिशा, छिंदवाड़ा, राजगढ़ के परिणाम पर सभी की नजर बनी हुई है। भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा 19119 वोट से आगे चल रहे हैं। बीजेपी को 62395 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव को 43276 वोट मिले है। उज्जैन आलोट क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और सांसद अनिल फिरोजिया आज मतगणना के पहले बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए और झोली फैलाकर बाबा महाकाल से उनका आशीर्वाद मांगा।

मिली जानकारी के अनुसार, शहडोल संसदीय क्षेत्र से भाजपा को अभी तक सबसे ज्यादा बढ़त कोतमा विधानसभा सीट से मिली है। पहले राउंड की गिनती में कोतमा विधानसभा सीट से भाजपा 4859 वोट से आगे है। वहीं जयसिंहनगर सीट में 4412 वोट से भाजपा लीड कर रही है। इसके अलावा जैतपुर में 1863, पुष्पराजगढ़ में 1188 और अनूपपुर में  1991 से भाजपा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। दमोह में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी 27053 वोटों से आगे आगे चल रहे हैं। राहुल सिंह लोधी को अब तक 50740 मत मिले हैं। उनके निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी को मिले 23687 मत मिले हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here