मध्यप्रदेश के करीब 12 शहरों में गर्मी की तपिश अपने चरम पर हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 12 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। ग्वालियर और निमाड़ में तो हीट वेव का अलर्ट दिया गया है। भोपाल में भी लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी इसी तरह का मौसम रहेगा लेकिन IMD ने कहा है कि, 6 मई से मौसम में कुछ बदलाव आएगा। मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मीडिया की माने तो, मौसम विभाग ने 4 और 5 मई के लिए ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ, छतरपुर, सीधी, सिंगरौली, खरगोन और खंडवा में हीट वेव के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि, ईरान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। इस कारण 6-7 मई को पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। इसका कारण पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और हवा का रुख बदलना बताया गया है।
शुक्रवार को कैसा रहा मौसम :
मध्यप्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार को भी हीट वेव जैसे स्थिति बनी हुई थी। टीकमगढ़ और उज्जैन में तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किया गया। इसके अलावा शनिवार को भोपाल में दोपहर का तापमान 40 डिग्री गरज किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें