MPPSC Exam : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा है कि कोरोना महामारी के कारण मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा स्थगित रही जिसके कारण कई छात्र निर्धारित अधिकतम आयु सीमा को पार कर गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने परीक्षार्थियों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है। मीडिया की माने तो, प्रदेश की शिवराज सरकार ने यह निर्णय लिया है कि PSC के परीक्षार्थियों की परीक्षा देने की निर्धारित आयु में 3 वर्ष की बढ़ोतरी की जाती है। मीडिया सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार, हालांकि आयु सीमा में यह बढ़ोतरी सिर्फ एक बार के लिए होगी। छात्रों की इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ओवर एज हुए छात्रों के हित में यह फैसला लिया है।