भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, MPPSC ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के 120 पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. 28 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 27 अप्रैल 2025 तक चलेगी. अगर आप ऑफिसर बनान चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. फूड सेफ्टी ऑफिसर के लिए चयन होने के बाद 36,200 से 1,14,800 तक सैलरी हो सकती है.
बता दें कि इछुच्क उम्मीदवार https://www.mponline.gov.in/portal/ पर जाकर फूड सेफ्टी ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवार को 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
एससी/एसटी या अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार, जो कि मध्य प्रदेश में रहते हैं. उन सभी को 250 रुपये भुगतान करना होगा. इसके अलावा 50 रुपये का भुगतान फार्म त्रुटि सुधार और एमपी पोर्टल चार्ज के लिए 40 रुपये भुगतान करना होगा.
इस पद के लिए उम्मीदवार की एज 21 साल से लेकर 40 साल तक की होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार ही की जाएगी. शैक्षणिक योग्यता के बात करें तो उम्मीदार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से UG/PG या डॉक्टरेट की उपाधि हासिल किया होना चाहिए.
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala