महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने के बाद पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुंबई दौरे पर जा रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह का मुंबई दौरा प्रस्तावित है। अमित शाह का यह दौरा आगामी बीएमसी चुनाव की रणनीति के अनुसार काफी अहम होगा। मुंबई महानगरपालिका चुनावों को लेकर भाजपा एक्टिव मोड में आ गई है। मीडिया की माने तो, एकनाथ शिंदे और भाजपा की साझा सरकार बनने के बाद इन चुनावों में नए गठबंधन की पहली परीक्षा होना है।
मीडिया के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि अमित शाह मुंबई आ रहे हैं। यहां वो चर्चित लालबाग के राजा गणपति का दर्शन कर सकते हैं। फडणवीस ने कहा कि इस दौरान कुछ राजनीतिक बैठकें भी होंगी। उन्होंने आगामी महानगरपालिका चुनाव में शिंदे और भाजपा गठबंधन की जीत की बात भी कही। मीडिया की माने तो, अमित शाह मुंबई में भाजपा के स्थानीय नेताओं की एक बैठक भी ले सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #mumbai #maharashtra #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें