NATO का सदस्य बनने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने फिनलैंड का स्वागत किया

0
177
NATO का सदस्य बनने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने फिनलैंड का स्वागत किया
Image Source : Twitter @airnewsalerts

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन ने नाटो का सदस्‍य बनने पर फिनलैंड का स्‍वागत किया है। एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि फिनलैंड का इस संगठन में शामिल होना ऐतिहासिक दिन है, जिससे इसे मजबूती मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि वे यथाशीघ्र स्‍वीडन को भी नाटो सहयोगी के रूप में देखना चाहते हैं। कल फिनलैंड उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का 31वां सदस्‍य बन गया। फिनलैंड के विदेश मंत्री ने ब्रसेल्‍स में कल अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को दस्‍तावेज सौंपकर नाटो की सदस्‍यता संबंधी औपचारिकता पूरी की थी। अमेरिकी विदेश विभाग नाटो की सदस्‍यता का लेखा-जोखा रखता है।

परंतु रूस ने कहा है कि वह अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निवारक उपाय करने के लिए बाध्‍य है। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने फिनलैंड को नाटो में शामिल किए जाने के कदम को रूस की सुरक्षा के प्रति अतिक्रमण बताया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि नाटो की संरचना रूस की सुरक्षा के खिलाफ है।

Courtsey : newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #NATO #Finland

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here